
बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l नगर निकाय चुनाव को लेकर बरहज की जनता को त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा हैl एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के बागी प्रत्याशी के रूप में अजीत जायसवाल के समर्थक पूरे जोर-शोर से नगर पालिका के विकास कार्यों को भुनाने तथा साथ ही अजीत जायसवाल द्वारा किए गए विकास कार्य की बात कर रहे है।
वही दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अनूप मद्धेशिया की तारीफ करते लोग नहीं थक रहे हैंl यदि देखा जाए तो बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी श्वेता जयसवाल भी किसी से कम नहीं हैl
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमरेन्द्र गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बरहज की जनता अब ठान चुकी है कि बिना भारतीय जनता पार्टी के बोर्ड में चेयरमैन हुए बरहज की दशा को नहीं सुधारा जा सकता। उन्होंने बताया कि पूर्व में जो भी अध्यक्ष पद पर बैठा है वह कहीं ना कहीं नगर पालिका वासियों के साथ छल करने का कार्य किया हैl यदि बरहज की जनता ने हमें मौका दियाl तो हम बरहज में विकास की गंगा बहाएंगे।
उन्होंने कहा कि बरहज में एक बस स्टैंड तक नहीं बन पाया, जिससे हर समय सड़कों पर जाम लगा रहता हैl लेकिन जिन-जिन लोगों के हाथों में जनता ने नगर पालिका की बागडोर सौपा हैंl वे लोग कहीं न कहीं जनता के साथ छलावा करने का कार्य किए हैं। हम जनता को विश्वास दिलाते हैं कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो हम बरहज नगर पालिका में विकास की गंगा बहा देंगेl यह मेरा वादा है और जो कहा है उसे पूरा करके दिखाएंगे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस