July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भ्रष्टाचार संबंधित बात करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध की जाएगी लिखा पढ़ी

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर थाना अध्यक्ष के कड़े तेवर भ्रष्टाचार की बात करने वाले सरकारी कर्मचारियों के विरूद्ध की जाएगी कार्रवाई के लिए लिखा पढ़ी।उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करना अथवा उस में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा वह चाहे जिस विभाग में तैनात हो जिसके लिए थाना अध्यक्ष पयागपुर राजकुमार पांडे ने अपना मोबाइल नंबर 63 94 75 6959 भी जारी कर दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार करना छोड़ केवल आपस में भ्रष्टाचार की बात यदिकरते कोई सरकारी कर्मचारी मिले तो मेरे मोबाइल नंबर पर सूचना दे सकता है। फिर उस कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को लिखा पढ़ी की जाएगी। जिससे भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।उन्होंने बताया कि जब तक समाज के अंदर से भ्रष्टाचार नहीं मिटेगा तब तक समाज का विकास नहीं हो सकेगा।