Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगांव से आरा मशीन तक बाईक से जा रही जंगली लकड़ियां,अधिकारी हुए...

गांव से आरा मशीन तक बाईक से जा रही जंगली लकड़ियां,अधिकारी हुए मौन

दक्षिणी चौक वन रेंज के नाथ नगर वन चौकी क्षेत्र का मामला

फर्नीचर तथा अन्य प्रतिष्ठानों पर सप्लाई करते नजर आ रहे माफिया

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग के सौंदर्य से महराजगंज को प्रदेश में उत्तम श्रेणी में लाने के लिए जहां तत्कालीन जिला अधिकारी सतेंद्र कुमार झा ने जंगल सफारी नामक योजना का शुरुआत किया था जिसमे वनों के सौंदर्य को जंगल सफारी के माध्यम से पर्यटन का रूप दिया जाए तथा जंगल में बसे वन ग्रामों को उनके जीवन एवं मूल धरोहर को विकसित करने के लिए जनपद में स्थित वन सेंचुरी क्षेत्र मे विकास की गंगा बहा रहे हैं वहीं जंगल माफिया सेंचुरी जंगल की लकड़ी काटकर उनके अस्तित्व को मिटाने में लग गए हैं। एक ऐसा मामला दक्षिणी चौक रेंज के नाथ नगर बीट मे देखने को मिल रहा है। जहां रोजाना एक से दो पेड़ दिन-दहाड़े काटकर वन माफिया अपने गुप्त ठिकानों पर रखते है और मौका देखकर सीधे आरा मशीनों पर पहुंचाकर चिरान करा करके फर्नीचर की दुकान व अन्य प्रतिष्ठानों पर सप्लाई करते नजर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिणी चौक वन रेंज के नाथ नगर बीट में वन माफिया दिन-दहाड़े सेंचुरी जंगल की लकड़ियां काटकर उनके अस्तित्व को मिटाने में लग गए हैं। लेकिन जंगल के जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है जिससे वन सेंचुरी क्षेत्र आज वन माफियाओं के हाथों शिकार होने पर मजबूर हो रहे हैं।यह वही क्षेत्र है जो पिछले कुछ सप्ताह पहले चर्चा का विषय बना हुआ था लेकिन आज लकड़ियों की कटान देखकर मौन धारण किये क्षेत्र के जिम्मेदार वन बीट चौकी पर चैन की नींद ले रहे हैं। वहीं वन माफियाओं का प्रकोप जंगल की लकड़ियों पर तेजी से फैल रहा है यही कारण है कि नाथ नगर बीट के अंतर्गत जंगली लकड़ियां काट कर माफिया बाईक एवं आटों से आरा मशीन पर पहुंचाकर चिरान करा करके फर्नीचर की दुकान व अन्य प्रतिष्ठानों पर सप्लाई करते नजर आ रहे हैं।
इस संदर्भ में वन प्रभागीय अधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने कहा कि इस पर नजर बनी हुई है। वन माफिया अपराधियों को किसी हालत में छोड़ा नही जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments