July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वन्य जीवों का किया जा रहा है शिकारवही सम्बंधित ल विभाग लापरवाह

जैतीपुर/शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस एवं वन विभाग की अनदेखी के चलते बहगुल नदी के किनारे जंगल में वन्यजीवों का शिकार किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार गांव करकौर,धीमरपुरा,वमिहाना आदि के शिकारियों द्वारा जंगली सूअर व सेई को मौत के घाट उतारा जा रहा है।जिनसे इन जीवों की संख्या दिनों-दिन कम होती जा रही है।ग्रामीणों को सारी जानकारी है लेकिन भलाई-बुराई के डर से कोई शिकायत नहीं कर रहा हैं।बता दें कि इससे पूर्व जैतीपुर थाना प्रभारी रहे राजेश बाबू मिश्रा ने शिकारियों में भय पैदा कर दिया था।उनके कार्यकाल के दौरान नदी में मछलियों कछुओं की संख्या काफी बढ़ गई थी।कई बार पुलिस नें शिकारियों को पकड़ कर आवश्यक कार्यवाही की।बहगुल नदी पुल पर मछलियों को देखने के लिए पूरे दिन जमावड़ा लगा रहता था। थाना प्रभारी का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण होने के बाद एक बार फिर से क्षेत्र में शिकारी सक्रिय हो उठे हैं।वन्यजीवों का धड़ल्ले से शिकार किया जा रहा है।