July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धारदार हथियार से पत्नी के सर को किया धड़ से अलग मचा हड़कंप

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)
थाना फतेहपुर क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को दिल दहला देने वाली वारदात हुई है जहां पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी इसके बाद पति कटा हुआ सर हाथों में लेकर रोड के रास्ते थाने की ओर चला।
रास्ते में राहगीरों के यह देखकर के पसीने छूट गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्नी के प्रेम प्रसंग के चलते पति ने पत्नी की की हत्या कर दी,यह कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र अंतर्गत बसरा गांव की घटना है। पुलिस घटना के बारे में पूछताछ कर रही है स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों की 8 साल पहले शादी हुई थी।
इसके पहले भी दोनों में विवाद होता रहता था। अनिल कनौजिया को शक था की उसकी पत्नी का किसी और से अफेयर है इसी को लेकर के दोनों के बीच विवाद भी होता रहता था, अनिल कनौजिया पत्नी वंदना उम्र 24 साल का एक बेटा भी हैं।
वह मिस्त्री का काम करता था पड़ोसियों ने बताया कि सुबह उसके घर से लड़ाई झगड़े की आवाज आ रही थी क्योंकि दोनों अक्सर विवाद करते ही रहते थे आपस में इसलिए कोई घर नहीं गया, थोड़ी देर में वंदना की तेज चीख सुनाई दी यह सुनकर पड़ोसी अनिल के घर पहुंचे तो वहां का नजारा देख दंग रह गए। अनिल अपने एक हाथ में वंदना का कटा हुआ सर पकड़े हुए था दूसरे हाथ में खून से लटपट बांका था ।
यह देखकर सब डर के मारे पड़ोस के लोग भागने लगे उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह अनिल कनौजिया कम पर चला गया था हालांकि थोड़ी देर बाद वह फिर वापस घर आ गया, पत्नी उस वक्त घर में काम कर रही थी।
उसने पत्नी को कमरे के अंदर बुलाया कमरे के अंदर बाके से सिर काट कर हत्या कर दी इसके बाद अनिल पत्नी के सर के बाल पकड़ कर पुलिस चौकी सिरौली की ओर ले जाने लगा, रास्ते में जो भी उसे देखा डर के मारे किनारे खड़ा हो जाता।। घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया बताया कि वारदात के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई पुलिस ने आरोपी पति अनिल कनौजिया को पत्नी के सर और बांका के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
अनिल राजगीर का काम करता है पुलिस के मुताबिक पति अनिल को शक था की पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध है वह उसे बात भी करती है, इसी वजह से वह काफी गुस्से में रहता था और इस वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है पूरे मामले की जांच करके आरोपी पति के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।