Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतन से जुदा किया पत्नी का सिर, हाथ में लेकर सड़क पर...

तन से जुदा किया पत्नी का सिर, हाथ में लेकर सड़क पर निकला पति

बाराबंकी(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के बसारा गांव के एक युवक ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दीl अवैध संबंध के चलते पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआl इसी झगड़े के दौरान गुस्साए पति ने घर में रखें बांके से पत्नी का सिर धड़ से काटकर अलग कर दियाl पत्नी का कटा सिर लेकर सनकी पति सड़क पर निकल पड़ाl इस खौफनाक मंजर को देखकर लोगों की रूह कांप गईl
सनकी पति एक हाथ में बांका और दूसरे हाथ में अपनी पत्नी का कटा सिर बालों से पड़कर सड़क पर जाता हुआ दिखाई दियाl स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लियाl जो वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा हैl
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस ने हत्यारे पति को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लियाl
मिली जानकारी के अनुसार बसारा गांव के अनिल नाम के युवक की 8 साल पहले शादी हुई थीl शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी पत्नी का एक युवक के साथ अवैध संबंध हो गयाl इसके चलते अक्सर पति-पत्नी के बीच में लड़ाई झगड़ा होता रहता थाl इसी अवैध संबंध को लेकर शुक्रवार को अनिल और उसकी पत्नी के बीच में कहासुनी होने लगीl पति-पत्नी के बीच लड़ाई का मामला इतना बढ़ गया की गुस्साए पति ने घर में रखें बांके से उसका सिर काट दियाl
पत्नी की हत्या करने के बाद सनकी पति एक हाथ में बांका और दूसरे में अपनी पत्नी का कटा सिर लेकर कोतवाली थाने की तरफ निकल पड़ाl सड़क पर यह खौफनाक मंजर देखकर लोगों की रूह कांप गईl स्थानीय लोगों के द्वारा कटा सिर लेकर सड़क पर जा रहे हत्यारोपी अनिल का वीडियो बना लियाl जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैl
पुलिस ने बताया कि अवैध संबंध के चलते पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता थाl इसी विवाद के चलते आरोपी अनिल ने शुक्रवार को अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दीl आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैl मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया हैl पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही हैl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments