December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वकील की हत्या में पत्नी निकली हत्यारिन

वकील की हत्या में पत्नी निकली हत्यारिन

बहराइच पुलिस ने अधिवक्ता की हत्या का 24 घंटे में किया खुलासा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)थाना दरगह पुलिस ने वकील की हत्या का किया खुलासा जमील कालोनी सलारगंज में सेवा उर्फ इन्तजारुल हक पुत्र स्व0मो0इनामुल हक के चेहरा सर, गर्दन, दोनों हाथों की अंगुलियों पर धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0341/22धारा302 भादवि पंचीकृत किया गया था।341/22धारा302/34 व 4/25 आमर्स एक्ट से सम्बंधित एक महिला व दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने दबोचा वकील की पत्नी नुसरत जहां उर्फ गुलशुम पत्नी इन्तजारुल हक उम्र 23 वर्ष,नदीम अहमद शेख पुत्र नसीम अहमद शेख उम्र 23 वर्ष निवासी मुसल्लम पुर थाना राम गांव,अभियुक्त दाऊद पुत्र यासीन उम्र 20 वर्ष निवासी काजीपुरा जनपद बहराइच को गिरफ्तार के मा0 न्यायालय के समक्ष पेश होने हेतु रवाना किया गया।थाना दरगाह प्रभारी मनोज कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह, नितिन उपाध्याय,असलम ,प्रभारी स्वाट टीम अनुज त्रिपाठी, साहब सिंह,अजित सिंह, राजेन्द्र यादव,करुणलेश शुक्ला, रवि यादव, नितिन अवस्थी,आदर्श भट्ट,मनीष, नरोत्तम,दयाशंकर,रामललित,सुबोधओमप्रकाश यादव, प्रियांशी अवस्थी,स्नेहा द्विवेदी आदि उपस्थित थे।