Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपत्नी ने राजा भैया पर दर्ज करायी एफआईआर

पत्नी ने राजा भैया पर दर्ज करायी एफआईआर

प्रतापगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ उनकी पत्नी भानवी ने दिल्ली में एफआईआर दर्ज करवाई है।
उन्होने राजा भैया पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कहा-राजा भैया पिछले कई साल से उनके साथ क्रूरता कर रहे हैं। मेडिकल रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टी हुई है।
बताते चलें कि भानवी सिंह पिछले कुछ समय से पति से अलग दिल्ली में रह रहीं हैं। दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस ने बताया कि यह मामला पहले क्राइम अगेंस्ट वुमेन सेल में था। मीडिएशन सेंटर में भी इस विचार किया गया। इसके बाद थाने में आईपीसी की धारा 498ए के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया।
बताते हैं कि दोनों की शादी के 28 वर्ष हो गये हैं तथा दोनों से दो बच्चे भी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments