Thursday, December 25, 2025
HomeNewsbeatदुकान में पति को दूसरी महिला संग देख भड़की पत्नी, बीच बाजार...

दुकान में पति को दूसरी महिला संग देख भड़की पत्नी, बीच बाजार मचा हंगामा–पति हुआ फरार

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। निचलौल, गुरुवार शाम निचलौल कस्बे की थाना रोड उस समय सनसनी से भर उठी जब एक महिला ने अपने पति को दुकान के अंदर दूसरी महिला के साथ देखा और हंगामा खड़ा कर दिया। लोगों से भरी सड़क पर अचानक मचे इस बवाल से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ ही मिनटों में वहां भीड़ उमड़ पड़ी और हर कोई इस मामले को लेकर चर्चा करने लगा। सूत्रों के अनुसार, निचलौल क्षेत्र के एक गांव का एक युवक शाम करीब चार बजे कस्बे के एक जलपान केंद्र पर एक महिला के साथ बैठकर नाश्ता कर रहा था। तभी अचानक उसकी पत्नी वहां पहुंच गई। पति को दूसरी महिला संग देखकर वह आपा खो बैठी और दुकान के बाहर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। पत्नी के तीखे तेवर देख कर युवक भीड़ का फायदा उठाकर धीरे-धीरे वहां से खिसक गया और मौके से गायब हो गया।उधर गुस्साई पत्नी ने पति के साथ बैठी महिला को पकड़ लिया और सीधे थाने ले गई। इस दौरान उस स्थान पर भारी भीड़ जुट गई। दुकानदारों से लेकर राहगीरों तक सभी तमाशा देखने के लिए रुक गए और पूरे बाजार में इस घटना की चर्चा गर्म हो गई। मामले पर निचलौल थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस संबंध में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस को इस घटना की आधिकारिक सूचना भी प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पूरे प्रकरण की जानकारी जुटाई जा रही है।बाजार में हुई यह घटना लोगों के बीच दिनभर चर्चा का केंद्र बनी रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments