Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसोए हुए पति पर पत्नी ने धारदार हथियार से किया प्रहार

सोए हुए पति पर पत्नी ने धारदार हथियार से किया प्रहार

हत्या की नियति से टांगा द्वारा सोते हुए पति पर प्रहार का आरोप

घटना को अंजाम देकर आरोपी महिला भाग गई

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सिंदुरिया थाना अंतर्गत स्थानीय ग्राम पंचायत पतरेंगवां टोला सुकऊ निवासी भोला यादव पुत्र स्व. प्रसाद यादव ने स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देकर अपने बहू रीता पत्नी राजेन्द्र यादव पर कार्यवाही की मांग की है। स्थानीय पुलिस ने तत्काल घटना का सज्ञान लेते हुए आरोपी बहू के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
तहरीर के अनुसार शिकायतकर्ता भोला के तीन बेटे हरेंद्र ,राजेंदर और इन्दल हैं, जिनमे राजेंद्र और इन्दल अलग रहते हैं । राजेंद्र की पत्नी जिसका मायका नवतार बोधि छापर थाना हनुमान गंज जिला कुशीनगर है। आये दिन बेटा राजेंदर से झगड़ा करती रहती है इसी बात को लेकर उसने 16 जुलाई को एक प्रार्थना-पत्र स्थानीय थाने पर दी थी जिसे उसका भाई कमलेश बतौर गवाह बनकर 17 जुलाई को सुलहनामा कराकर मामला शांत कराया था। बीते शुक्रवार को उपरोक्त रीता पत्नी राजेंदर रात्रि करीब 12:00 बजे सोते हुए राजेंदर पर धारदार हथियार से हत्या की नियति से प्रहार कर घायल कर दिया जिससे राजेंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोग और पट्टीदारों ने घायल राजेंदर को इलाज के लिए महराजगंज ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोप है कि बहू रीता को उसका पिता लक्ष्मण और भाई कमलेश ने उकसा कर सुनियोजित तरीके से ऐसा कृत्य करवाया है।घटना के बाद आरोपी महिला फरार है।
भोला यादव ने मौका की जांच कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराए जाने की मांग की है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के अनुसार आरोपी महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments