गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) बांसगांव थाना क्षेत्र हरनही चौकी अंतर्गत मझउवा गांव की विधवा महिला आशा देवी चौकी हरनही में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई की 100 वर्षों से चल रहा सार्वजनिक रास्ते को दबंगों द्वारा जबरन घेरकर रास्ता को अवरुद्ध किया जा रहा है। महिला द्वारा बार-बार गुहार लगाने के बाद भी चौकी इंचार्ज ने नजरअंदाज कर दिया मौके पर जाना दूर विधवा महिला को चौकी से डॉट कर घर का रास्ता बता दिया गया। विधवा महिला ने हार मान कर जिलाधिकारी गोरखपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर मुख्यमंत्री पोर्टल पर सार्वजनिक रास्ते को खुलवाने तथा दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। महिला ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा महिलाओं को चौकी या किसी भी ऑफिस में अगर फरियाद लेकर आती हैं ।उनको मामले को त्वरित निस्तारण किया जाए। लेकिन चौकी इंचार्ज द्वारा मेरे साथ न्याय नहीं किया गया। अगर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है। मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकता है। विधवा महिला के बच्चे रास्ते को अवरुद्ध हो जाने से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की