Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशक्यों लखनऊ से रवाना हुई ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप यूपी के...

क्यों लखनऊ से रवाना हुई ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप यूपी के लिए बनी ऐतिहासिक उपलब्धि

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारत की रक्षा क्षमता और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट से तैयार की गई ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह दिन उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (UPDIC) के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ है। लखनऊ की यह अत्याधुनिक इंटीग्रेशन एंड टेस्ट सुविधा 11 मई को उद्घाटन के बाद से पूरी तरह संचालन में आ चुकी है और अब मिसाइलों का उत्पादन शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें – स्मार्ट प्रीपेड मीटर घोटाला! उपभोक्ता परिषद ने की सीबीआई जांच की मांग, 8500 करोड़ की अतिरिक्त लागत पर उठे सवाल

कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बूस्टर डॉकिंग प्रक्रिया का अवलोकन किया और ब्रह्मोस सिम्युलेटर उपकरणों का प्रदर्शन भी देखा। इसके अलावा पौधरोपण और अन्य औपचारिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

महानिदेशक (ब्रह्मोस) डॉ. जयतीर्थ आर. जोशी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चेक और जीएसटी बिल सौंपा, जिससे राज्य सरकार को राजस्व प्राप्त होगा। ब्रह्मोस मिसाइलों के उत्पादन से उत्तर प्रदेश में उच्च कौशल वाले युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर सृजित होंगे।

यह भी पढ़ें – 18 अक्टूबर 2025 राशिफल: शनिवार का दिन कैसा रहेगा? 12 राशियों का आज का भविष्य

लखनऊ की ब्रह्मोस इकाई उत्तर प्रदेश रक्षा गलियारे का पहला ऐसा प्रतिष्ठान है जहां मिसाइल प्रणाली के निर्माण से लेकर अंतिम परीक्षण तक की पूरी प्रक्रिया देश में ही पूरी की जा रही है। यह परियोजना न सिर्फ रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है बल्कि प्रदेश में निवेश, तकनीकी नवाचार और औद्योगिक विकास को भी नई दिशा दे रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments