January 9, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

क्यों ना हो योगी सरकार बदनाम, जब ग्राम विकास के नाम पर ठेकेदार ही करेंगे ऐसा काम

मामला आजमगढ़ जिला के महाराजगंज ब्लॉक के जमील पुर गांव का

आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
6 दिसंबर को जमील पुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गाँव के कुछ लोगों की शिकायत पर जिलाधिकारी आजमगढ़ ने, एक टीम बनाकर गांव के विकास में ग्राम प्रधान और ठेकेदार द्वारा कराए गए, कार्य मे धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी।
जैसे ही जांच अधिकारी गांव में पहुंचे आरोपी पक्ष के लोग, शिकायतकर्ता के साथी को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकियाँ देने लगे।
इतना ही नहीं मौके पर मौजूद मीडिया से भी आरोपी उलझ गए, किंतु मीडिया कर्मियों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए, यह कहते हुए ओरोपितो को शांत किया कि, अधिकारी को अपना काम करने दीजिए वरना शासन के कामों में अड़ंगा डालने के आरोप में, आप लोगों को जेल और जुर्माना भी हो सकता है।
जब मीडिया की बात आरोपितों को समझ में आया तब जाकर मामला शांत हुआ। यह जांच देर शाम तक चली किंतु जाते-जाते मौके पर पहुंचे संबंधित अधिकारी, ने सेक्रेटरी से 10 तारीख को मौके पर उपस्थित होकर समस्त प्रकरण से अवगत कराने का आदेश देते हुए कहा है कि, इस मामले की पारदर्शिता के बारे में सही सही जानकारी दी जाए,
जिसे यह पता चले कि सरकार ने क्या दिया आपने इस गांव में क्या लगाया और जनता ने क्या पाया।
मामला कुछ भी हो इस जांच से पक्ष विपक्ष में काफी तनाव है।
अगर शासन प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया तो यहां कोई भी अप्रिय घटना कभी भी घट सकती हैं।
मीडिया ने जब अधिकारियों से मामले की जानकारी प्राप्त करनी चाही तो अधिकारी पल्ला झाड़ते नजर आए।