
भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर में हर 2 महीने, 4 महीने, 6 महीने, महीने दिन पर एक न एक व्यक्ति पुल से कूद कर अपनी जान दे रहा है। आखिर भागलपुर पुल से कूद कर युवक ने क्यों दी जान।
विगत दिनों पहले भी एक युवक अपना वीडियो बनाकर उसे वायरल कर, इसी पुल से कूद कर जान दे दिया था। लेकिन बुधवार की रात 9:00 बजे के लगभग पुल पर बजाज प्लैटिना यू पी 60 ए एफ 0512 पुल के दाहिने तरफ जब बलिया जिले से लोग आते हैं, तो लावारिस हालत में पुल पर खड़ी गाड़ी को देखा। जिसमें हेल्मेट रखा हुआ था। फुटपाथ पर चप्पल पड़ा हुआ था। संदिग्ध लगने पर लोगों ने इसकी सूचना भागलपुर पुलिस चौकी को दी। सूचना पाते ही मइल पुलिस पुल पर जाकर गाड़ी को देखा, तो पता करने की कोशिश किया। जिसमें पता चला कि नगर थाना क्षेत्र के देवकली ग्राम निवासी आशुतोष पांडेय पुत्र श्याम नारायण पांडेय की है। परिजन सूचना पाकर पुलिस चौकी पर पहुंचे और सुबह तक तलाश में जुटे रहे। सुबह पुलिस द्वारा गोताखोरों को बुलाकर नदी में तलाश किया। तो उन्हें आशुतोष पांडेय पुत्र श्याम नारायण पांडेय जिसकी उम्र 45 वर्ष है कि लाश बरामद हुई। लाश को देख परिजनों में चीख पुकार मच गया। आशुतोष पांडेय के दो लड़के एक लड़की है,सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह एक डॉक्टर थे, जिनकी खुदकुशी के कारणों का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
