वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर चल रही हालिया अटकलों के बीच व्हाइट हाउस ने सोमवार को उनकी विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने अक्टूबर में अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच के दौरान हृदय और पेट का प्रिवेंटिव MRI करवाया था, जिसके परिणाम पूरी तरह सामान्य पाए गए हैं।
राष्ट्रपति के चिकित्सक डॉ. सीन बार्बाबेला द्वारा जारी आधिकारिक मेमो में बताया गया कि यह जांच उम्र-आधारित नियमित स्क्रीनिंग का हिस्सा थी, जो वरिष्ठ पुरुषों के लिए आमतौर पर की जाती है। मेमो में कहा गया कि उन्नत MRI इमेजिंग का उद्देश्य संभावित बीमारियों की शुरुआती पहचान और दीर्घकालिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है।
MRI पूरी तरह प्रिवेंटिव, किसी भी जटिलता का संकेत नहीं
डॉ. बार्बाबेला ने लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप के हृदय और पेट से जुड़ी सभी इमेजिंग रिपोर्ट्स बिल्कुल सामान्य आई हैं। इसमें किसी भी प्रकार की जटिलता या स्वास्थ्य चिंता का कोई संकेत नहीं मिला है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह MRI सिर्फ एहतियातन (Preventive) कराई गई थी ताकि भविष्य की संभावित स्वास्थ्य समस्याओं का जल्द पता लगाया जा सके।
ये भी पढ़ें – बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया की तबीयत बिगड़ी, PM मोदी ने जताई गहरी चिंता—भारत हर संभव मदद को तैयार
ट्रंप ने खुद कहे थे नतीजे ‘परफेक्ट’
यह मेमो ऐसे समय पर जारी हुआ है जब एक दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि वे MRI रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे। उन्होंने बताया कि MRI के परिणाम “परफेक्ट” हैं।
मजाकिया अंदाज में ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें याद नहीं कि MRI किस हिस्से का था—लेकिन यह दिमाग का नहीं था, क्योंकि उन्होंने हाल ही में कॉग्निटिव टेस्ट दिया है और उसमें भी पूरा स्कोर हासिल किया।
चर्चाओं को दिया विराम
हाल के दिनों में ट्रंप की स्वास्थ्य जांच को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं। व्हाइट हाउस पहले MRI के कारणों पर स्पष्ट जानकारी देने से बच रहा था, जिसके चलते चर्चाएँ बढ़ गई थीं।
हालांकि, मेमो जारी होने के बाद व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट ने कहा कि, “हमें लगता है कि यह विवरण पूरी तरह पर्याप्त है।”
ये भी पढ़ें – राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पर न्यायिक अधिकारियों की बैठक संपन्न
