जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा)। आजमगढ़-वाराणसी राजमग मार्ग पर मुरखा नहर पुलिया के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूल बस को टक्कर मार दी।
टक्कर से सगे भाई-बहन समेत चार बच्चे घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे स्कूल प्रबंधक ने सभी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज, बजरंगनगर की बस मचहटी से 20 बच्चों को लेकर आ रही थी। बस अभी मोरखा नहर पुलिया के पास पहुंची ही थी कि वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस को टक्कर मारते हुए पलट गई।
बस में टक्कर लगते ही चीख–पुकार मच गई। बच्चों के चीखने–चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सभी बच्चों को बाहर निकाला गया। चार बच्चे कक्षा 6 के प्रियांशु, प्रिया यादव, अंश तथा कक्षा 4 की रोशनी घायल हो गई। पिकअप का चालक चंदौली जनपद के शहाबगंज के नरसिंहपुर कला निवासी नरेंद्र भी घायल हो गया।
सूचना पर पहुंचे प्रबंधक अरविंद सिंह ने सभी का उपचार एक निजी अस्पताल में कराया। घटना की सूचना पर बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचकर कुशलक्षेम जाना। घटना में बस चालक कैलाश पाल को मामूली चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।
More Stories
श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा का हुआ समापन रात भर झूमे लोग
डा. परविंदर सिंह का नाम एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज
सड़क हादसे में चालक की मौत,दूसरा गंभीर