

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संदीप कुमार द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग/समूह के अंतिम व्यक्ति को प्राप्त होने की पुष्टि हेतु खाद्य एवं रसद विभाग के लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत करते हुए विकास खण्ड-नाथनगर के ग्राम पचायत-तिघरा के उचित दर विक्रेता श्रीमती अनीता देवी की कोटे की दुकान पर स्वयं उपस्थित होकर राशन कार्डधारकों को उनके कार्ड पर अनुमन्य मात्रा के अनुसार दिनांक 13 जुलाई 2023 को सिली हुई बोरियों में पैक खाद्यान्न का वितरण कराया गया।
जिलाधिकारी श्री कुमार द्वारा अन्त्योदय योजना के कार्ड धारकों को 14 किग्रा0 गेहूॅ तथा 21 किग्रा0 चावल तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 02 किग्रा0 गेहूॅ तथा 03 किग्रा0 चावल निःशुल्क वितरण नामित नोडल अधिकारी की उपस्थिति में कराया गया। उचित दर दुकान पर आवश्यक सूचनाओं का प्रदर्शन यथा-स्टॉक बोर्ड, साईन बोर्ड, टोल फ्री नंबर, अन्त्योदय कार्ड धारकों की सूची आदि प्रदर्शित पायी गई।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, पूर्ति निरीक्षक सौरभ गोस्वामी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस