Wednesday, December 24, 2025
Homeआजमगढ़पुल क्रॉस करते समय ट्राली में घुसा मालवाहक ऑटो दुकानदार और ड्राइवर...

पुल क्रॉस करते समय ट्राली में घुसा मालवाहक ऑटो दुकानदार और ड्राइवर हुए घायल

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध सरैया बाजार स्थित कयाड नदी के सकरे पुल में ट्राली से माल वाहक आटो टकरा गया जिससे ऑटो ड्राइवर और उसमें सवार दुकानदार दोनों बुरी तरह से घायल हो गये।
शनिवार की सुबह लगभग 6:00 बजे माल वाहक ऑटो रिक्शा ड्राइवर रामवृक्ष तथा दुकानदार पिंटू वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी चांदपट्टी बाजार यह लोग फल का धंधा करते हैं और फल लेने के लिए बेलइसा मंडी जा रहे थे, पटवध सरैया बाजार स्थित कयाड नदी पर बने पुल के पास पहुंचे थे कि तभी सामने से आ रहा सठियांव चीनी मिल से गन्ना उतार कर ट्रैक्टर ट्राली पुल क्रॉस कर रहा था तभी फल लेने जा रहा मालवाहक ऑटो इस सकरे पुल में घुस गया और ट्राली की चपेट में आकर मालवाहक ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे ऑटो ड्राइवर और उसमें सवार दुकानदार बुरी तरह से घायल हो कर फंसे हुए थे। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले बाजार वासी और ग्रामीणों ने चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और हेक्सा ब्लेड से मालवाहक ऑटो रिक्शा को काटकर फंसे दोनों घायलों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया। तब तक मौके पर डायल 112 नंबर पुलिस और थानाध्यक्ष बिलरियागंज विनय कुमार सिंह मय हमराह पहुंचकर दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटे रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments