जहां भाव और भावना हो वहां स्वयं ईश्वर को भी भक्त के अनुरूप ही प्रकट होना पड़ता है - राष्ट्र की परम्परा
August 17, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जहां भाव और भावना हो वहां स्वयं ईश्वर को भी भक्त के अनुरूप ही प्रकट होना पड़ता है

ऐसा ही बनकटा थाने में कृण जन्म अष्टमी मनाए जाने के दौरान चरितार्थ होते दिखा

भाटपार रानी/ देवरिया (राष्ट्र की परंपरा)
स्थानीय तहसील क्षेत्र स्थित बनकटा थाना परिसर के शिव मंदिर प्रांगण में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया जहां थाना प्रभारी नवीन चौधरी द्वारा सपत्नीक पूजन अर्चन किया गया।
जहां धूमधाम के साथ पूरे थाना परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों आदि से सजा कर जन्मोत्सव मनाया गया।
वहीं इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष देवरिया पंडित ग्रीस चन्द त्रिपाठी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सहित क्षेत्र के सभी गणमान्य जनता जन सहित जन प्रतिनिधि एवं पत्रकार उपस्थित रहे। बताते चलें कि इस थाने में तैनाती के बाद से निरंतर इलाके के आम जनता एवं पीड़ित फरियादियों को त्वरित न्याय देने व दिलाने में पूरी तन्मयता से निरन्तर कार्यशील रह कर क्षेत्रीय जनता में अपनी एक अलग छाप छोड़ने अपने स्पष्ट बेबाक वाक् के लिए ख्याति प्राप्त करने वाले थाना प्रभारी नवीन चौधरी के इस सहज भाव एवं भावना के वशीभूत हो स्थानीय जनता के साथ ही ईश्वर की साक्षात कृपा भी इन्हीं भाव भावना के अनुरूप कन्हैया/कान्हा के जन्मोत्सव में देखने को मिली है।जहां एक तरफ थाना प्रभारी एवं थाने के सभी स्टाफ के लोगों द्वारा क्या अधिकारी क्या कर्मचारी हर किसी का यह ख्याल रखा गया की जन्म उत्सव में आए किसी मेहमान को कमी न रहे। वहीं सभी प्रसाद ग्रहण करने वाले आगत जनों के मुख से पूरे कार्यक्रम के दौरान बरबस एक ही बात सुनने को मिलती रही वह यह रही कि,,,जहां भाव व भावना हो वहां ईश्वर स्वयं चल कर आते हैं। कुछ ऐसा ही यहां के प्रसाद में, एवं जन्मोत्सव में जो भव्यता एवं दिव्यता उसमें देखने को मिली है।इसको लेकर सभी ने एक स्वर से थाना प्रभारी नवीन चौधरी के भाव एवं भावना के अनुरूप ही भगवान कृष्ण के इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में साक्षात ईश्वर का वास होने की बात बरबस ही सभी के मुख से निकलती रही। जो करोना काल के बाद पहली बार इतनी भव्य आयोजन हुई थी। कार्यक्रम में इस दौरान सीनियर सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश दुबे, आरपी कनौजिया, आलोक कुमार सिंह, मृत्युंजय पाठक, राघवेन्द्र सिंह, आदि सहित समस्त स्टाफ एवं स्थानीय लोगों में समाज सेवी चंद्र प्रताप सिंह, बादल सिंह, संजय सिंह, सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे।
वहीं जन्मोत्सव एवं आरती गायन टीम के गायक मंडल के वाणी में भी साक्षात सरस्वती का वास प्रकट होता रहा जहां जन्मोत्सव में भाग ले रहे भक्त एवं श्रोता जन भी झूमते हुए तालियां बजाए जाने से वंचित नहीं रह सके।