Saturday, December 20, 2025
HomeUncategorizedसोलर पंप योजना से जुड़ी जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

सोलर पंप योजना से जुड़ी जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)पीएम कुसुम सोलर पंप योजना के अंतर्गत सोलर पंप बुक कराने वाले किसानों के लिए राहत भरी खबर है। योजना के तहत जिन किसानों ने समय से आवेदन कर बुकिंग पूरी की थी, उनके टोकन अब कन्फर्म कर दिए गए हैं। उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने जनपद के सभी कृषकों को सूचित करते हुए बताया कि चयनित किसानों के लिए कृषक अंश (किसान अंशदान) जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि किसान अपना अंश कृषि विभाग के आधिकारिक पोर्टल agriculture.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अथवा चालान के जरिए जमा कर सकते हैं। निर्धारित समय सीमा के भीतर धनराशि जमा न करने की स्थिति में योजना का लाभ प्रभावित हो सकता है, इसलिए किसान समय रहते प्रक्रिया पूरी करें।

इस बीच कृषि विभाग ने किसानों को एक महत्वपूर्ण चेतावनी भी जारी की है। उप निदेशक कृषि ने बताया कि पीएम कुसुम सोलर पंप योजना के तहत पंजीकृत कई किसानों के मोबाइल नंबर पर अनजान और फर्जी कॉल आ रही हैं। ऐसे कॉल करने वाले स्वयं को योजना से जुड़ा अधिकारी बताकर व्यक्तिगत जानकारी या धनराशि की मांग कर सकते हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसान किसी भी अनधिकृत कॉल, संदेश या लिंक पर विश्वास न करें और न ही अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करें।

योजना से जुड़ी सही और अधिकृत जानकारी प्राप्त करने के लिए किसानों को अपने नजदीकी विकास खंड स्तर पर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार से संपर्क करने की सलाह दी गई है। इसके अतिरिक्त जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक कार्यालय में भी किसान मार्गदर्शन और सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments