Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रधान ही जब भ्रष्टाचार में लिप्त हो तो गाँव का विकास भगवान...

प्रधान ही जब भ्रष्टाचार में लिप्त हो तो गाँव का विकास भगवान भरोसे

ग्रामीणों द्वारा पूछने पर मनबढ़ों द्वारा उन्हें बेइज्जत किया जा रहा है

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
खजनी तहसील अंतर्गत भिउरी ग्राम सभा का विकास भगवान भरोसे, जब ग्राम प्रधान ही गाँव की सरकारी भूमि पर स्वयं के लिए और भूमाफियाओं का कब्जा किया और कराया जा रहा हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी खजनी को प्रार्थना पत्र देकर जाँच करा कर इनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने व सरकारी भूमि को खाली कराने का मांग कीया गया हैं।
बताते चले कि जहाँ केंद्र व प्रदेश की गांवों के विकास के लिए अनेको योजनाएं चलाई जा रही हैं, वही ग्रामप्रधान खजनी के प्रतिनिधि मानसिंह मौर्य द्वारा लेखपाल की मिलीभगत से गाँव के सरकारी भूमि पर स्वयं और भूमाफियाओं का कब्जा कराया जा रहा है। ग्रामप्रधान बच्ची देवी पत्नी स्वर्गीय राम मिलन मौर्य का मकान,सरकारी भूमि पर 50 वर्षो से कब्जा किया गया हैं, जिसका खसरा नम्बर 74, नवीन परती, 73 खलिहान की भूमि हैं, और 76 नम्बर की भूमि खाद का गढ्ढा के नाम से भूअभिलेख में दर्ज हैं, जिसपर प्रधान के लोगो का कब्जा हैं। वही प्रधान के परिवार के लोगो द्वारा प्रशासन के भूअभिलेख में खसरा नम्बर 58, 88, जो नवीन परती व पोखरी कर रूप में दर्ज हैं , जिसपर प्रधान के परिवार के लोगो का कब्जा है।
गांव के विकास के लिए सरकार द्वारा ग्रामपंचायत भवन, आंगनवाड़ी केंद्र सहीत अन्य भवनों को बनाया जा रहा है वही ग्रामप्रधान द्वारा इन भवनों को अपने गाँव भीउरा खडग्राम में अपने घर के पास बनाया गया हैं। आवेदन में बताया गया है कि गांव में जितनी सरकारी भूमि हैं उसपर लेखपाल की मिलीभगत से ग्राम प्रधान और प्रतिनिधि द्वारा दबंगो व भूमाफियाओं का कब्जा कराया गया हैं।अगर ग्रामीण इस विषय को उठाते हैं तो उन्हें धमकाया और बेइज्जत किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी खजनी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है, जल्द ही इसकी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments