Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजब नियत हो साफ सुथरी धर्मोन्नमुखी तब परिणाम स्वतः दिखने लगता है:...

जब नियत हो साफ सुथरी धर्मोन्नमुखी तब परिणाम स्वतः दिखने लगता है: स्वामी आनंदस्वरूप

बनकटा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
मिली जानकारी के अनुसार भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के बनकटा स्थित भैसही मठ के शिव मंदिर का जीर्णोद्धार स्वामी आनंद स्वरूप जी महराज व उनकी टीम के द्वारा कराया गया है
जो की वर्षों से जीर्ण शीर्ण स्थिति में था इसकी सुधि कोई भी नेता जन प्रतिनिधि नहीं ले रहा था। जब इस बाबत जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप जी को दी गई जो सलेमपुर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से टिकट के प्रबलतम दावेदार भी हैं तब उन्होंने मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु स्वयं ही पहल की है।
प्राप्त समाचार के अनुसार इस मन्दिर के जीर्णोद्धार के क्रम में उनके उनके द्वारा संज्ञान लिए जाने का बाद हो उनके टीम के नेतृत्व में मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाना सुनिश्चित किया गया था। जिसके पश्चात दिनांक 22/01/023 जनवरी राम लला के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन उक्त मठ पर भी धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। शिवचर्चा कार्यक्रम के साथ हनुमान जी की आरती सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी सभानंद पांडे जी तथा विशिष्ट अतिथि राम नरेश कुशवाहा जी रहें। इस मौके पर जीर्णोद्धार कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने वाले उनकी ही टीम के अमित कुमार जी , पंकज पांडे जी , अभिषेक तिवारी जी ,संजय तिवारी जी , जयशंकर पांडे जी इत्यादि ग्रामीणों की उत्साहजनक उपस्थिति रही।शिव चर्चा करने वाली माताओं ,बहनों को कम्बल प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात लगभग 500 भक्तों के मध्य प्रसाद वितरण सुनिश्चित किया गया। बताते चले कि यह पहली बार नही है जब स्वामी आनंद स्वरूप के द्वारा किसी मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया हो , इसके पूर्व भी सलमेपुर लोकसभा के 70 से अधिक प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार इनके द्वारा किया जा चुका है।ज्ञात रहे कि स्वामी आनंद स्वरूप जी वर्तमान में सलेमपुर लोकसभा से सांसद हेतु भाजपा के प्रबलतम दावेदारों में से एक हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments