Monday, December 22, 2025
Homeआजमगढ़जब दरोगा ने रिश्वत लिया 30 हजार, तो अपने ही थाने में...

जब दरोगा ने रिश्वत लिया 30 हजार, तो अपने ही थाने में हो गए गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर सीओ सिटी ने की मामले की जांच

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
भूमि विवाद के मामले में एक पक्ष द्वारा कप्तानगंज थाने में दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच करने वाले दरोगा ने आरोपी पक्ष से मामला निस्तारित करने के नाम पर 30 हजार रुपए की मांग कर दी, मजबूरन पीड़ित पक्ष को पुलिस अधीक्षक के यहां न्याय की गुहार लगानी पड़ी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा को सौंप दिया। जांच में दरोगा पर लगाए गए धनउगाही के आरोप सत्य पाए गए। प्रार्थना पत्र एवं जांच रिपोर्ट के आधार पर कप्तानगंज थाने में आरोपी दरोगा मोहन प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। सोमवार को दरोगा उसी हवालात में डाल दिए गए, जिसमें उन्होंने पीड़ित पक्ष को डालने के लिए धमकाते हुए पैसों की मांग की थी।गिरफ्तार उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद वाराणसी जिले के मण्डुआडिह थाना अंतर्गत जलालीपट्टी गांव के निवासी बताए गए हैं। गिरफ्तारी के दौरान वह कप्तानगंज थाने में तैनात रहे। दरोगा की गिरफ्तारी से महकमे में हलचल मची हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments