Friday, December 26, 2025
Homeआजमगढ़जब पती हुआ शराबी, तब महिला प्रधान ने कर ली दूसरी शादी

जब पती हुआ शराबी, तब महिला प्रधान ने कर ली दूसरी शादी

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
विकास खण्ड अहरौला बीबी पखनपुर गांव की ग्राम प्रधान पुनीता ने पति के उत्पीड़न व शराब से तंग आकर, दूसरी शादी कर ली है। थाने पर हुई पंचायत के बाद गुरुवार को मामला स्पष्ट हो गया।
पति पिल्लू उर्फ जितेंद्र ने अपने पड़ोसी पर पत्नी को भगाने की तहरीर दी थी। जबकि महिला प्रधान का आरोप है कि पति जितेंद्र गोंड शराब पीकर मारते-पीटते थे। और अपने अधिकार का गलत प्रयोग करके सरकारी पैसे का बंदरबांट करते थे। इससे ऊबकर हमने उनसे वैवाहिक रिश्ता खत्म कर लिया है। 21 फरवरी से प्रधान पुनीता गोंड के घर से गायब होने पर, पति पिल्लू गोंड ने पड़ोसी शिव प्रसाद पर अपनी पत्नी को भगाने की तहरीर अहरौला थाने में दी थी।
प्रधान पुनीता ने दूसरे पति शिवप्रसाद के साथ एक मार्च को अहरौला थाने में हाजिर होकर बताया कि, मैंने गांव के ही शिव प्रसाद के साथ 23 फरवरी को कोर्ट मैरेज कर लिया है। पुनीता ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पेमेंट का डोंगल उपलब्ध कराने की मांग की, इस बावत मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को डोंगल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments