
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
एक तरफ सरकार गड्ढा मुक्त अभियान का नारा देती है तो वहीं दूसरी तरफ सड़के टूटकर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है। ज्ञातव्य है कि 24 जून की शाम जैसे ही इंद्र भगवान गरजते, चमकते, ढोल मजीरा और डीजे के साथ धरती के ऊपर जल की वर्षा करने लगे, वैसे ही गड्ढ़ा युक्त सड़कें पानी भरते ही तालाब और पोखरी का शक्ल अख्तियार करने लगी, जिसका नतीजा होता है कि थोड़ी सी बरसात में तलाब जैसी स्थिति हो जाती हैं और लोगों को आने-जाने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
जिसका जीता जागता सबूत है कि मुहम्मदपुर फरिहाँ मार्ग से मोहिउद्दीनपुर ,फैजुल्लापुर अम्बरपुर जाने वाले मार्ग पर मोहिउद्दीनपुर श्रीराम धरकार के घर के पास की सड़क टूटकर बड़े-बड़े गड्ढे के रूप में तब्दील हो गई हैं,और लोगो को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।यह मार्ग लगभग आधा दर्जन गांव को जोड़ता है, प्रतिदिन मुहम्मदपुर फरिहा से लगभग आधा दर्जन गांव के लोगो का अपनी जीविका चलाने एवं रोजमर्रा की जिंदगी जीने के लिए इस मार्ग से होकर गुजरना होता है, वही सबसे ज्यादा समस्या मोहिउद्दीनपुर में होती है जहां पर सड़के टूटी हुई हैं वहाँ पर रहने वाले एक दर्जन परिवार के लोगों के लिए परेशानी होती हैं उनके घर के सामने सड़के टूटे होने के कारण जलजमाव होता है, जिससे मच्छर पनपने एवं गंदगी होने से अनेक बीमारियां फैलने का डर हमेशा बना रहता है। वहीं मोहिउद्दीनपुर गांव के दिलशाद अल्ताफ ,शफीक ,बिंदु धरकार, लाला, सोहन ,जितनू यादव, लुल्लू आदि लोगो ने बताया कि यह मार्ग काफी दिनों से खराब और टूटा पड़ा हुआ है, स्थानीय स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अभी तक नही बनाया गया । वही पास में बने नाले के जाम हो जाने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस मार्ग को अभिलंब बनवाने की मांग की है।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र