Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedदिल्ली से लेभरी गांव शव पहुंचने पर परिजनों ने मचाया बवाल

दिल्ली से लेभरी गांव शव पहुंचने पर परिजनों ने मचाया बवाल

आरोपित के घर पर शव को दाह संस्कार करने पर अड़े परिजन

आरोपित के परिजन घर से फरार

मैरवा/ बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
दिल्ली में मैरवा के लेभरी गांव के युवक की हत्या की घटना के बाद शनिवार को परिजनों ने शव को लेकर सीधे मैरवा थाना पहुंच गये, इस दौरान लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक और आरोपी का घर मात्र 100 मीटर की दूरी पर होने पर परिजनों ने पुलिस प्रसाशन से आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगें, जहा थाना प्रभारी प्रमोद साह ने मृतक के परिजनों को समझाते हुए कार्यवाही में सहयोग करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजनों ने शव को लेकर गांव पहुंचे शव पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और परिजनों में चीखपुकार मच गया। इधर आक्रोशित परिजनों ने शव को आरोपी के घर पर रखकर जमकर बवाल मचाया है, साथ ही शव को आरोपी के घर पर दाह संस्कार करने के लिए परिजन अड़े रहे। वही भनक लगने पर आरोपी के परिजन घर से फरार हो गये थे। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय मुखिया तनवीर अहमद के द्वारा समझाने बुझाने पर शव को आरोपी के घर से हटाते हुए दाह संस्कार में जुट गये। मृतक के भाई निर्भय पटेल ने रोहित यादव सहित अन्य साथियों पर आरोप लगाया है। उसने बताया की रोहित सोने के दौरान लोहे के रॉड से सिर पर वार कर दिया,जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरगंज अस्प्ताल में उसकी मौत हो गयी। बताते चले की दिल्ली के बल्लभगढ में लेभरी गांव से चार दोस्त मजदूरी करने के लिए 10 सितंबर को गये हुए थे,29 सितंबर को आपस मे विवाद होने ने बाद एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर फरार हो गया। बल्लभगढ़ की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया और मामले की छनबीन में जुट गयी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments