आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
शिक्षा क्षेत्र हरैया के कंपोजिट विद्यालय जोकहरा, जहाँ समय से नहीं पहुंचते हैं अध्यापक, इस लिए ग्रामीणों ने कंपोजिट विद्यालय में 1 घण्टे तक ताला बंद किये।
शिक्षकों के लेट लतीफ आने से ग्रामीण आक्रोशित हैं।
शनिवार की सुबह 9:15 बजे तक जब विद्यालय पर शिक्षक नहीं पहुंचे तो ग्रामीण स्कूल का ताला बंद कर दिए, 1 घंटे बाद करीब 10:00 बजे जब गांव के कुछ लोग पहुंचे और उच्च अधिकारियों से बात हुई तो स्कूल का गेट खोला गया।
कंपोजिट स्कूल जोकहरा शिक्षा क्षेत्र हरैया आजमगढ़ में कुल 10 शिक्षक तैनात हैं,जिसमें चार शिक्षक अवकाश पर बताए गए। विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुरेंद्र पांडेय ने काफी सिफारिश किया और कहा कि आगे इस तरह नहीं होगा।
सहायक अध्यापक राजेश कुमार राय, कर्मवीर यादव ,अलाउद्दीन, श्रेया राय अवकाश पर बताए गए। सुनील भारती ,नरेंद्र ,संजय यादव और दो शिक्षामित्र सहित कुल 10 अध्यापक हैं। जब सुबह 9:00 बजे विद्यालय नहीं खुला तो ग्रामीण 9:15 बजे के लगभग स्कूल में ताला बंद कर के गेट पर इंतजार करते रहे और उसके बाद 10:00 बजे तक गेट पर खड़े रहे। 10:00 बजे जाकर प्रधानाध्यापक के सिफारिश पर ग्रामीणों ने ताला खोल दिया। इसकी सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ को दी गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर आजमगढ़ ने बताया अभी हम इसको दिखवा रहे हैं। सत्यता मिलने पर पर कार्रवाई की जाएगी ।खंड शिक्षा अधिकारी से बात नहीं हो पाई ।फोन नहीं उठा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप रहा है कि आए दिन यह शिक्षक कभी 9:00 बजे नहीं आते ,10:00 बजे के लगभग ही आते हैं ।करीब एक घंटा विलंब से स्कूल पर आना होता है। विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रभावित होता है,इसकी शिकायत की गई पर किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। मजबूर होकर यह कार्रवाई करनी पड़ी। सुधार नहीं हुआ तो विद्यालय को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।
गांव के निक्कू राय, दिनेश यादव , शिवलाल गोण, नवनीत राय, सत्यम राय ,दिनेश यादव, आशुतोष ,चंदन राय, सुरेंद्र राय, पिंटू शर्मा , सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं