बुलडोजर से गिरवा दिया चकरोड पर बना अवैध मकान
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l भालूवाई गांव में मंगलवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब सगड़ी तहसील के नायब तहसीलदार विवेकानंद दुबे मय फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर भलुवाई गांव में पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि भलुवाई गांव में सरकारी चकरोड पर एक पार्टी द्वारा काफी समय से अवैध कब्जा करके मकान बनवा लिया गया था, बची हुई जमीन में खेती की जा रही थी और पेड़ पौधे लगाकर उसे पूरी तरह से अपने कब्जे में कर लिया गया था। किंतु उसी गांव के दूसरे पक्ष में उस पर मुकदमा कर दिया जो सगड़ी तहसील में चला। आखिरकार फैसला वादी के पक्ष में आया किंतु वादी के साथ मौके पर न्याय नहीं मिल रहा था इसलिए वादी ने न्याय के लिए हाईकोर्ट का सहारा लिया, हाईकोर्ट ने उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए वादी के पक्ष में फैसला दियाऔर सगड़ी तहसील को आदेशित किया कि मौके पर फोर्स लगाकरअवैध कब्जा की गई सरकारी जमीन को तत्काल खाली कराई जाए, जिससे वादी को न्याय मिले और लोगों का भरोसा अदालत पर बना रहे। हाईकोर्ट का आदेश आते ही नायाब तहसीलदार सगड़ी विवेकानंद दुबे मंगलवार को अपने लाव लसकर के साथ यानी की लगभग दर्जन भर लेखपाल की टीमऔर बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गए नापी जोखी करने के बाद सरकारी चकरोड पर बने अवैध मकान को बुलडोजर लगाकर धरासाई कर दिया तथा पेड़ इत्यादि जितने थे सबको गिराकर रास्ता साफ करा दिया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि