बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। थाना कोतवाली देहात छेत्र में दिनांक 25.08.2025 को वादी सुनील यादव पुत्र हरीराम निवासी सोनारडीह, थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर द्वारा थाना को0 देहात पर सूचना दी गई कि वादी का बड़ा भाई रोहित यादव, बहादुरापुर बरवलिया स्थित शराब के ठेके पर मुनीम का कार्य करता था। दिनांक 24.08.2025 की देर रात्रि तक जब वह घर नहीं पहुँचा तो खोजबीन करने पर उसकी मोटरसाइकिल बैराही गाँव के पास पुलिया के निकट मिली तथा रोहित घायल अवस्था में खेत में पड़ा हुआ मिला। उपचार हेतु अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वादी द्वारा दी गई सूचना में उल्लेख किया गया कि गाँव का ही शिवाकान्त यादव, जो चोरी-छिपे शराब बेचता था और जिसकी शिकायत मृतक रोहित ने आबकारी विभाग से की थी, उसी रंजिश के कारण उसने रोहित की हत्या कर दी है। उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-313/2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम शिवाकान्त यादव पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गयी। जांच से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक रोहित यादव पुत्र हरीराम एवं अभियुक्त शिवाकान्त यादव पुत्र पारसनाथ निवासी सोनारडीह, थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर आपस में पटिदार हैं। मृतक रोहित बघनी बहादुरपुर स्थित शराब की दुकान पर सेल्समैन का कार्य करता था, जबकि अभियुक्त शिवाकान्त किराने की दुकान चलाने के साथ-साथ चोरी-छिपे शराब की बिक्री भी करता था। दिनांक 22.08.2025 को आबकारी विभाग द्वारा शिवाकान्त की दुकान पर छापेमारी की गई थी, जिसके कारण वह मृतक रोहित से रंजिश रखने लगा। मृतक रोहित प्रतिदिन रात्रि लगभग 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर आता था, जिसका रास्ता जंगल से होकर गुजरता था। घटना की रात अभियुक्त ने मृतक का पीछा किया और मौका पाकर पीछे से लोहे की रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटनास्थल का निरीक्षण, परिस्थितिजन्य साक्ष्यों एवं गवाहों के बयान से प्रथम दृष्टया नामजद अभियुक्त शिवाकान्त यादव के विरुद्ध साक्ष्य पाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमारद्वारा थाना को0 देहात क्षेत्रांतर्गत हुई हत्या की घटना के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 25.08.2025 को प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश तिवारी मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना को0 देहात पर पंजीकृत *मु0अ0सं0- 313/2025 धारा 103(1) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त शिवाकान्त यादव पुत्र पारस यादव निवासी सोनारडीह थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर* को फुलवरिया बाइपास के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।