Thursday, October 16, 2025
Homeआजमगढ़जब प्यार मे हुई मजबूर तब युवती ने कि आत्म हत्या की...

जब प्यार मे हुई मजबूर तब युवती ने कि आत्म हत्या की कोशिश

सोशल मीडिया पर लाईव होकर वीडियो वायरल करके अभियुक्तों का बताया नाम

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) बिलरियागंज थाना अंतर्गत एक गांव का एक प्रकरण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें सकिता (काल्पनिक)नाम की एक युवती अपने सोशल मीडिया पर जहर खाकर जान देने का लाइव वीडियो प्रसारित किया है। इस वीडियो को टि्वटर पर पासवान 95 नाम के ट्विटर अकाउंट से इसे शेयर भी किया गया है, जिसमें बताया गया कि युवती एक कुंदन पासवान नाम के युवक से प्रेम प्रसंग कर बैठी थी कुंदन ने अपनी शादी शुदा जिंदगी को छुपाते हुए युवती के साथ प्रेम को परवान चढ़ाया और फिजिकल रिलेशन बना डाला ।कुछ समय बिता इस बात की जानकारी पीड़िता को हुई की कुँआवारा समझ रही युवक की शादी हो चुकी है तो मानो उसकी दुनिया ही उजड़ गई । प्यार में धोखा खाए इस युवती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आकर जहर खाकर जान देने का प्रयास किया है, जिसमें जिम्मेदार कुंदन पासवान व उसके परिवार को आरोपित भी किया है कि अगर उसके साथ कोई दुर्घटना घटती है ,तो इसकी सारी जिम्मेदारी कुंदन और उसके परिवार और पत्नी की होगी इस वीडियो में अभी बताया गया कि युवती का कहना है कि अब उसके पास कोई ऐसा रास्ता नहीं है, जिंदगी अब बोझ बन गयी है जीने की लालसा छोड़ चुकी है यह भी कहती है कि मै बुरी तरह से धोखा खाई हूं। इस वायरल वीडियो का संज्ञान आजमगढ़ पुलिस को जब हुआ तो उसने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर थाना बिलरियागंज को पूरे प्रकरण की जांच कर कार्यवाही का आदेश जारी किया है। पीड़िता ने कहाँ अगर मुझे कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार कुंदन और उसका परिवार होगा। अगर मुझे कुछ भी होता है तो मुझे इंसाफ मिलना चाहिए, यह सिंदूर है और कुछ नहीं और अगर मुझे कुछ हुआ तो एक बार नहीं 1000 बार कह रहे हैं कि उसका जिम्मेदार उसकी पत्नी प्रतिमा सरोज उसके पिता सतई उसका भाई दीपक सरोज जिम्मेदार होंगे। वायरल वीडियो की पुष्टि राष्ट्र की परम्परा नही करता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments