Thursday, October 16, 2025
Homeआजमगढ़विद्युत के तार पर जब वृक्ष हुआ धराशाई तो विद्युत व्यवस्था चरमराई

विद्युत के तार पर जब वृक्ष हुआ धराशाई तो विद्युत व्यवस्था चरमराई

अंधकार में डूबा नगर पालिका परिषद बिलरियागंज का कस्बा व आसपास का क्षेत्र

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
नगर पालिका परिषद बिलरियागंज कस्बा में शहाबुद्दीन पुर वार्ड में नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के प्रवेश द्वार बोर्ड के पास एक वृक्ष विद्युत पोल से बंधी केबल पर आंधी और पानी के चलते गिर गया जिससे विद्युत तार टूटकर धराशाई हो गया और नगर पालिका परिषद बिलरियागंज कस्बा व आसपास क्षेत्र की पूरी विद्युत व्यवस्था चरमरा गई।
जानकारी होने पर विद्युत विभाग बनाने में तो जुटा था लेकिन कम से कम 7 से 8 घंटे मेहनत करने के बाद इस पर कामयाबी मिल पाई, समाचार लिखे जाने तक विद्युत कर्मचारी गोरिल्ला युद्ध की तरह टूटे हुए तार को जोड़ने में और गिरे हुए वृक्ष को वहां से हटाने में लगे थे। बता दें कि बकरा ईद का पर्व होने के कारण मुस्लिम बस्तियों में जहां कुर्बानी का पर्व पूरे जोरों शोर पर मनाया जा रहा है वही लगभग 11:00 बजे के आसपास विद्युत गायब हो जाने से लोगों का इनवर्टर आदि इलेक्ट्रिक मशीन सभी फेल हो गए, देर शाम तक सभी लोग विद्युत कॉलोनी बिलरियागंज के संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों से टेलीफोन द्वारा यह जानने का प्रयास कर रहे थे कि, आखिर बिजली कब आएगी किंतु 7:00 बजे के आसपास बिजली का कहीं अता पता नहीं था जिससे लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। इस संबंध में जब विद्युत विभाग बिलरियागंज कॉलोनी से संबंधित जेई आशुतोष यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बिजली का तार टूट जाने से विद्युत व्यवस्था ध्वस्त है, जिसे बनाने का प्रयास किया जा रहा है जैसे ही विद्युत का तार जुट जायेगा विद्युत व्यवस्था सही हो जाएगी और सप्लाई सुचारू रूप से संचालित कर दी जाएगी । फिर भी विद्युत कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई और सात बजे के आस पास बिजली आ ही गयी। और तीन मिनट बाद फिर कट गयी जिससे जनता मे हाहाकार मच गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments