

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। सांख्यिकीय अधिकारी बस्ती मंडल प्रवीन चौधरी द्वारा तहसील खलीलाबाद के विकासखंड बघौली के ग्राम पंचायत कोलुहा लकड़ा में रबी 2023-24 के अंतर्गत चयनित कृषक रामसुख के स्थित गाटा संख्या 1012 में रबी कटिंग की अधिसूचित फसल गेहूं की कटाई का सीसीई ऐप्प के माध्यम से निरीक्षण किया गया। प्लाट उपज 17.100 किलोग्राम (43.3 वर्ग मीटर में) प्राप्त हुआ अर्थात 39.500 कुंतल प्रति हेक्टेयर अनुमानित प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर अपर सांख्यिकीय अधिकारी अमरेंद्र कुमार राय, राजस्व निरीक्षक रमेश चंद्र यादव, लेखपाल सुधाकर, प्रधानमंत्री फसल बीमा टीम से जिला समन्वयक अष्टभुजा सिहं, अमित सिंह सहित ग्राम सभा से सम्मानित गणमान्य आदि लोग उपस्थित रहे।