संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी यशपाल सिंह ने बताया है कि जनपद में शहरी ग्रामीण क्षेत्र में विचरण कर रहे निराश्रित गोवंश को गोवंश आश्रय स्थलों में शत-प्रतिशत संरक्षित कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक व्हाट्सएप नम्बर क्रियाशील कराया गया है जिसका मोबाईल नं०-9517287590 है।
उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि अपने क्षेत्रार्न्तगत (ग्रामीण /शहरी) आपको कहीं भी निराश्रित गोवंश विचरण करते हुए दिखायी देते है तो उसका फोटो गूगल मैप के लोकेशन के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में संचालित व्हाट्सएप नम्बर-9517287390 पर तत्काल प्रेषित करने का कष्ट करेंl जिससे संबन्धित गोवंश संरक्षण टीम द्वारा उक्त गोवंश को निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित कराया जा सके।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया