December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पीसीएस में सफलता प्राप्त करने वाले होनहारो का क्षेत्र में हो रहा स्वागत

भलुअनी/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा में ब्लाक भलुअनी जनपद देवरिया के होनहारो ने सफलता प्राप्त करते हुए, सम्मानजनक पदों पर स्थापित होकर प्रदेश की जनता की सेवा करने का व्रत लिए। मिली जानकारी के अनुसार नवसृजित नगर पंचायत भलुअनी के वार्ड नंबर 4 भगत सिंह डुमरी निवासी तहसील सलेमपुर में लेखपाल रामप्रीत कनौजिया के सुपुत्र आलोक कुमार कनौजिया ने पी सी एस रैंक में डीएसपी के पद को हासिल करते ही इनके मकान डुमरी से भलुअनी कस्बे तक फूल मालाओं के साथ ढोल नगाड़े के बीच जमकर स्वागत अभिनंदन हुआ। इसी क्रम में विकास खंड भलुअनी के नगर पंचायत गड़ेर निवासी हेमचंद्र चौरसिया की सुपुत्री ज्योति चौरसिया पी सी एस में 21वॉ रैंक प्राप्त कर एसडीएम बनी। इनका परिवार वर्तमान में गड़ेर में निवास करता है। इस लिए गड़ेर से गोंडा तक अभिनंदन स्वागत का क्रम जारी है। भलुअनी विकास खंड के ग्राम पंचायत महुई संग्राम निवासी सी आर पी एफ सेवानिवृत्त मुकेश मिश्रा के सुपुत्र दीपक मिश्रा ने पी सी एस परीक्षा उत्तीर्ण कर खादी एवं ग्राम उद्योग प्रबंधक बने इनके गांव सहित पूरे इलाके में जश्न का माहौल प्राप्त है। दो अन्य प्राप्त खबरों के अनुसार बेलपार पंडित निवासी कुशेश्वर चौरसिया की सुपुत्री प्रतिभा चौरसिया ने पी सी एस में 50वाँ रैंक हासिल कर
बी डी ओ बनी। इनके साथ ही राम विशाल चौरसिया भी
बी डी ओ पद पर चयनित हुए। इसी प्रकार रोहन चौरसिया
डी एस पी पद पर चयनित हुए।
पी सी एस में चयनित चौरसिया समाज सहित अन्य सभी सफल अभ्यर्थियों का अभिनंदन स्वागत सहित बधाई देने वालों के क्रम में जितेंद्र सागर, धर्मेंद्र कनौजिया, राहुल कनौजिया, अविनाश सिंह, संजय वर्मा, रमाकांत मद्धेशिया, अक्षय कुमार गुप्ता, संतोष मद्धेशिया, विनोद सिंह, सुनील जायसवाल, लाल साहब सिंह, मनोज मद्धेशिया, भरत वर्मा, रामप्रवेश मद्धेशिया, डॉ योगेश गुप्ता, भगवानदास मद्धेशिया, एडवोकेट उदय राज चौरसिया, एडवोकेट चंद्रभान चौरसिय, पत्रकार प्रदीप कुमार चौरसिया, हरेंद्र चौरसिया, सुदर्शन चौरसिया, दिनेश चौरसिया, भीमराज चौरसिया, बुद्धि सागर चौरसिया, प्रेमसागर चौरसिया, हरिशंकर चौरसिया, उमेश चौरसिया, रामसागर चौरसिया, डॉ सत्य प्रकाश चौरसिया, डॉ नंदलाल चौरसिया, ग्राम प्रधान अभिषेक चौरसिया, सरोज चौरसिया, रामबचन चौरसिया, रमेश चौरसिया,पत्रकार रत्नेश कुमार चौरसिया, चंद्रिका चौरसिया, सुजीत कुमार चौरसिया, राजेश चौरसिया, लोकनाथ चौरसिया, आनंद चौरसिया, भानु प्रताप चौरसिया, नगीना चौरसिया, अशोक चौरसिया, रामाशंकर चौरसिया, मुन्ना चौरसिया, ओपी चौरसिया, सुनील चौरसिया, सोनू चौरसिया, कन्हैयालाल चौरसिया, विनोद चौरसिया, अनिल कुमार चौरसिया, पत्रकार विवेक चौरसिया, रामभरोसा चौरसिया, राजू चौरसिया, संगम चौरसिया, अरविंद चौरसिया, संतोष चौरसिया, मुन्ना चौरसिया, सुरेश प्रसाद चौरसिया, दुर्गेश चौरसिया, कैलाश चौरसिया, जगन्नाथ चौरसिया, रविशंकर चौरसिया, श्रवण कुमार चौरसिया, पुनीत उपाध्याय, विश्वामित्र मिश्र, पवन पाण्डेय, भगवान उपाध्याय सत्य प्रकाश पाण्डेय, सहित समाज के प्रबुद्ध जनों ने नवनियुक्त अधिकारियों के प्रति आभार जताया। तथा शुभचिंतकों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। इन उपलब्धियों से हर तरफ उल्लास व्याप्त है।