कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में विकास कार्यक्रमों के महत्वपूर्ण एजेंडा बिन्दुओं पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई।समीक्षा बैठक दौरान जिलाधिकारी ने मुसहर परिवारों उत्थान हेतु चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के क्रम में समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से संचालित योजनाओं से शत प्रतिशत आच्छादित करते हुए उसकी सूची ग्राम सभाओं में खुली बैठक के माध्यम से दी जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि किसी ग्राम सभा में एक ही मुसहर परिवार है तो उसे भी सूची में शामिल करते हुए योजनाओं से संतृप्त किए जाएं, तथा 15 दिवस के भीतर इस अभियान के अंतिम चरण में संबंधित ग्राम सभाओं में चौपाल का आयोजन कर सभी संबंधित को योजनावार लाभान्वित कर सूची उपलब्ध कराएं ताकि रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जा सके।
यह भी पढ़ें – ट्रस्ट दिव्यांगों को दे रहा नई दिशा: रोजगार, आवास और सम्मान की ओर कदम
जीरो पावर्टी अंतर्गत प्रमुख 05 विभागों से संचालित योजनाओं अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, राशनकार्ड, जन आरोग्य योजना,पीएम किसान योजना, पीएम सूर्यघर योजना, फैमिली आईडी,तथा अंत्योदय राशन कार्डों के सत्यापन की गहन समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा दौरान जनपद में 51996 स्वीकृत आवासों में 51386 को पूर्ण होने,तथा अवशेष आवास के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यदि किसी पात्र के पास भूमि नहीं है तो उसे उप जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर पट्टा आवंटित कराते हुए कार्य शुरू कराई जाय। इसी प्रकार सभी प्रकार के पेंशन योजनाओं में लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारण करते हुए अगले सप्ताह की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने का निर्देश संबंधित को दिए गए। फैमिली आईडी अंतर्गत विभिन्न विकास खंडों द्वारा संतोषजनक प्रगति नहीं पाए जाने पर इस माह के अंत तक लक्ष्य पूर्ति कर लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामूहिक विवाह कार्यक्रम अंतर्गत अगले माह में तिथि निर्धारित करते हुए लक्ष्यपूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा करते हुए अभी तक अनारंभ वाले केंद्रों को शीघ्र कार्य शुरू कराए जाने निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें – फंदे से लटका मिला युवक: घरेलू कलह या गवाही का डर — जांच में जुटी पुलिस
जिलाधिकारी के जनता दर्शन दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि माह जून के 08 मामले, अगस्त के 16, सितंबर के 50,तथा अक्टूबर में अभी तक के कुल 84 मामले लंबित हैं। उन्होंने सभी संबंधित को 3 – 4 दिवस के अंदर सभी लंबित मामलों को निस्तारण कर लिए जाने हेतु निर्देशित किया।इस अवसर पर परियोजना निदेशक पियूष, डीसी मनरेगा राकेश, जिला पंचायतराज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रविन्द्र प्रसाद सहित,अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
