Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविवाह वर्षगाँठ: बधाई व शुभ कामना

विवाह वर्षगाँठ: बधाई व शुभ कामना

शुभ विवाह जयंती दिनं
इदम् भवतु हर्षदम्।
मंगलम तथा वां च क्षेमदम्॥
प्रतिदिनं नवं प्रेम वर्धता।
शत गुण कुलं सदा हि मोदता॥
लोक सेवया देव पूजनमं।
गृहस्थ जीवन भवतु मोक्षदम्॥

शुभविवाह की वर्षगाँठ का यह
दिवस हम सभी का मंगल करे,
प्रसन्नता, प्रगति, सुखी, संपन्न
जीवन का मार्ग भी प्रशस्त करे।

हम दोनों ही सर्वहित में परस्पर
नवल प्रेम का मधुर सृजन करें,
वैवाहिक जीवन में अपने परिवार,
समाज की उन्नति के कारक बनें।

समाज सेवा, ईश्वर भक्ति की
भावना के साथ इस दिखावटी
सांसारिकता से सदा मुक्त रहें,
ईश्वर हम सबका कल्याण करें।

आशीर्वाद और शुभकामनायें,
व बधाई इस अवसर पर ले रहे,
आदित्य व पद्मा मिश्रा आप सभी
की सलामती की कामना कर रहे।

कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments