Wednesday, December 24, 2025
HomeNewsbeatवेब सीरीज ‘फर्जी’ का सहायक कलाकार हेरोइन तस्करी में गिरफ्तार, 12 महीने...

वेब सीरीज ‘फर्जी’ का सहायक कलाकार हेरोइन तस्करी में गिरफ्तार, 12 महीने बाद ANTF को मिली सफलता

आगरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। वेब सीरीज ‘फर्जी’ और फिल्म कुलदीप पटवाल में सहायक भूमिका निभा चुका कलाकार मान सिंह हेरोइन तस्करी के एक बड़े नेटवर्क में शामिल पाया गया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और आगरा पुलिस ने 12 महीने की तलाश के बाद आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर आगरा लाया, जहां कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

1 किलो से ज्यादा हेरोइन के साथ पकड़ा गया था गिरोह

ANTF के सीओ उमेश पंवार के अनुसार, 4 अक्टूबर 2024 को थाना न्यू आगरा पुलिस और ANTF की संयुक्त टीम ने बाइक से हेरोइन की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान शैलेंद्र कुमार उर्फ शैलू पंडित (अलीगढ़), हरिओम धाकरे (डौकी, आगरा) के रूप में हुई थी। इनके पास से 1.070 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी।

पूछताछ में सामने आया मान सिंह का नाम

पूछताछ के दौरान शैलेंद्र राणा और तौहीद समेत अन्य आरोपियों के नाम सामने आए, जिन्हें जनवरी 2025 में जेल भेज दिया गया। इसी कड़ी में मान सिंह का नाम उजागर हुआ, जो दिल्ली की जेजे कॉलोनी, इंद्रपुरी का निवासी है।
पुलिस जब उसके पते पर पहुंची तो वह फरार मिला। सर्विलांस के जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस की गई और पता चला कि वह मुंबई में रह रहा है।

मुंबई से गिरफ्तारी, ट्रांजिट रिमांड पर आगरा लाया गया

ANTF की टीम ने 11 दिसंबर को मान सिंह को मालवानी, मुंबई स्थित मरीना एंक्लेव से गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर आगरा लाया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया।

फिल्मों से तस्करी तक का सफर

पुलिस पूछताछ में मान सिंह ने बताया कि वह आठवीं फेल है और 17 साल की उम्र में, वर्ष 2008 में मुंबई चला गया था। फिल्मों में काम करने के लिए उसने संघर्ष किया और कई फिल्मों व वेब सीरीज में छोटे रोल किए।
उसने स्वीकार किया कि फिल्मों में स्थायी पहचान न बना पाने और पैसों की जरूरत के चलते वह नशे की तस्करी में शामिल हो गया।

ट्रेन से माल, फ्लाइट से वापसी

मान सिंह ट्रेन से हेरोइन की डिलीवरी करता था और बदले में उसे 10 से 15 हजार रुपये मिलते थे। वापसी में वह हवाई यात्रा करता था ताकि शक न हो।

करोड़ों की हेरोइन, कई राज्यों में सप्लाई

जांच में सामने आया कि बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ रुपये थी। गिरोह महाराष्ट्र से दिल्ली और फिर उत्तर प्रदेश, राजस्थान व मध्य प्रदेश तक सप्लाई करता था।
आगरा के होटलों, रेस्तरां और हुक्का बार में भी हेरोइन की सप्लाई की जानकारी पुलिस को मिली है।

सरगना पर कई केस दर्ज

गिरोह के सरगना शैलेंद्र राणा के खिलाफ अलीगढ़, सैंया और मिर्जापुर में 7 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अन्य आरोपियों पर भी अलग-अलग राज्यों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments