
मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश बुनकर वाहिनी, बुनकर सेवा समिति, बुनकर यूनियन खैराबाद, बुनकर मजदूर यूनियन मुबारक पुर, बुनकर सेवा समिति जहानागंज, टांडा, बिजनौर, संत कबीर नगर के बुनकर नेता और पसमादा महाज़ आदि संगठन के नेताओं ने बुनकर पासबुक पर फ्लैट रेट 400 Rs, 800 Rs अत्यधिक ज़्यादा होने और गरीब बुनकर का व्यवसाय अधिक रेट होने के कारण नौजवानों मे पलायन की स्तिथि पैदा हो गयी है। फ्लैट रेट के नये नियम में सभी असंगतियों को दूर करने को लेकर अल्प संख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी से मिलकर मजबूती से अपनी-अपनी बात रखी और पूर्व की भाँति फ्लैट रेट पर बिजली प्रदान करने की मांग किये।
बातचीत सकारात्मक रही, मंत्री ने बुनकरी उद्योग के उत्थान व प्रगति करने के पहलुओं पर चर्चा की और सुझाव मांगा, व बुनकरों की फ्लैट रेट कम करने हेतु मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से सिफारिश करने का आश्वाशन दिया।
इस अवसर पर ऐनुल मुजफ्फर अंसारी, एकबाल अहमद अंसारी, आदम अंसारी, जावेद भारती, बेलाल हाशिम अंसारी, शफीक अहमद, हाशिम आदि प्रदेश के अधिकांश जनपदों के नेता उपस्थित रहे।
More Stories
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग