Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबारिश से मौसम हुआ सुहाना, पूर्वांचल पानी-पानी

बारिश से मौसम हुआ सुहाना, पूर्वांचल पानी-पानी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में वृहस्पतिवार की रात से शुरू हुई झमाझम बारिश से मौसम को सुहाना हो गया। गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। दूसरे दिन शुक्रवार को भी रुक-रुक बारिश जारी रही और हर तरफ पानी ही पानी दिखाई देने लगा। शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह हुए जल जमाव ने लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए और किसान खेती-बारी के कार्य में जुट गए हैं।
जिले में विगत कई दिनों बाद शुरू हुई झमाझम बारिश दूसरे दिन शुक्रवार को समाचार लिखे जाने तक लगातार होने से मौसम सुहाना हो गया है। शुक्रवार की सुबह स्कूल जाने वाले छात्र से लेकर आफिस और दुकानों पर जाने वाले लोग बारिश में भीगते हुए जाने को विवश हुए। जब यह बारिश रुकी तो हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा था। जिले में नाले जाम होने से कई जगहों पर जल जमाव हो गयाl जिसके कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा।
ज्ञात हो कि किसानों को अपने खेत में पानी की जरूरत महसूस होने लगी थी। लेकिन बारिश होने के बाद पानी की कमी दूर हो गई। बारिश होने से खुश किसान धान की फसल में यूरिया की टाप ड्रेसिंग करने की तैयारी में जुट गए हैं। गांव से लेकर नगरीय क्षेत्रों में जलजमाव से निकायों की ओर से साफ-सफाई के किये जा रहे दावों पर पानी फिर गया।
2-3 दिन ऐसा रहेगा मौसम
कई जिलों में बारिश होने के आसार है, उसमें गोंडा, हरदोई, उन्नाव के साथ ही तराई बेल्ट वाले क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बहराइच, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, संत कबीर नगर समेत कई जिलों में अभी और बारिश हो सकती है। इसके साथ ही प्रदेश में हवा चलने का सिलसिला जारी रहने वाला है। गरज चमक के साथ आने वाले दिनों में 2 से 3 दिनों में तेज बारिश हो सकती है। जिला प्रशासन ने तेज हवा और बारिश के चलते अलर्ट जारी किया है। असुरक्षित भवनों और पेड़ों के संपर्क में आने से बचे। जनपदवासियों को अपने घरों मे रहने की सलाह दी है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments