December 26, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नमस्ते बिल्डिंग के अवैध निर्माण के विरोध में आंदोलन करेंगे -सुरेंद्र मोहिते

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग 168 स्थित नमस्ते बिल्डिंग ए,एच आग्रा रोड भाभा हॉस्पिटल के सामने कुर्ला (प.)मे अवैधनिर्माणकर्ता भूमाफिया नरेश अग्रवाल द्वारा पांच महिने से आचारसंहिता के पिरियड मे बनाए गए तीन मंजिला 3 कमर्शियल शॉप और 23 रूम बिल्डिंग के पिछले हिस्से पर बीएमसी के ओपन भूखंड को कब्जा कर अतिक्रमण के विरोध में समाजसेवी सुरेंद्र मोहिते आरपार की लड़ाई की तैयारी में जुट चुके है। उनका कहना है की एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर सहाय्यक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे व परिमंडल – 5 के उपायुक्त देवीदास क्षीरसागर के संरक्षण व रिश्वत के बलबूते टेरेबल नोटीस ( रिपेयरिंग )के आड़ मे बडे पैमाने पर नरेश अग्रवाल ने तीन मंजिला आरसीसी धोकादायक बिल्डिंग के पिछले हिस्से पर बीएमसी के ओपन भूखंड को कब्जा कर अवैध अतिक्रमण किया है और इस जमीन को अवैधनिर्माणकर्ता भूमाफिया के अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए आंबेडकरी समाज व बाबासाहेब आंबेडकर के अनुयायी सुरेंद्र मोहिते अब आंदोलन करने का मन बना लिए है। वह इस अवैध व्यावसायिक अतिक्रमण पर कारवाई करने के लिए लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र मनपा आयुक्त भूषण गागराणी अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अमित सैनी को देकर जल्द से जल्द कारवाई की अपील भी करेंगे ।
इस अवैध अतिक्रमण पर कारवाई के मांग को लेकर समाजसेवी सुरेंद्र मोहिते अपने कार्यकर्ताओ के संग एल विभाग मनपा कार्यालय के सामने जल्द ही आंदोलन करेंगे फिलहाल अभी तारीख का ऐलान नही किए है उन्होने इस आंदोलन प्रदर्शन कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों को शामिल होने का अपील भी किया है।