देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा )
शहर के आईटीआई चौराहा स्थित गुनगुन मैरेज हॉल के मालिक गंगेश मिश्रा अपनी ही जमीन पर कब्जा पाने के लिए अधिकारियों का चक्कर काट रहे हैं। जिस जमीन का उन्होंने बैनामा कराया है, उस जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है। मगर गंगेश को की जमीन मिलना तो दूर बल्कि अब उनकी जान पर बना आई है। क्योंकि दबंग उन्हें अब धमकी दे रहे हैं। मगर प्रशासन उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के सोंदा गांव के मूल निवासी गंगेश मिश्रा का आईटीआई चौराहे पर गुनगुन मैरेज हाल है। महीनों पहले उन्होंने मैरिज हॉल से सटे एक जमीन का बैनामा कराया था। जमीन का खारिज दाखिल भी हो चुका है। मगर आज तक गंगेश को जमीन का कब्जा नहीं मिल पाया। क्योंकि कुछ दबंग उस जमीन पर कब्जा कर लिए हैं और गंगेश को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। गंगेश ने बताया कि अपने ही जमीन पर कब्जा पाने के लिए पिछले कई महीनो से हम लगातार अधिकारियों का चक्कर काट रहे हैं। अधिकारी हमारा कागज देखने के बाद रख लेते हैं मगर कोई कार्यवाही नहीं होती है। जिससे अवैध कबजेदारों का मनोबल बढ़ रहा है। गंगेश के मुताबिक जिन लोगों ने हमारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है वह आपराधिक के लोग हैं और उनके ऊपर कुछ नेताओं का वरदहस्त है। जिसकी वजह से प्रशासन हाथ डालने से कतरा रहा है।
गंगेश ने मीडिया को बताया कि इस मामले की शिकायत आइजीआरएस पोर्टल पर भी की गई है। मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। थक हारकर अब और मुख्यमंत्री के दरबार में अपने गुहार लगाएंगे। उन्होंने बताया कि जमीन पर कब्जा न मिलने की वजह से उनका पूरा परिवार मानसिक रूप से तनाव में है। उन्होंने प्रशासन से जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की है।
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर