February 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पूर्व सेना अधिकारी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

रुद्रपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद देवरिया के रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के कन्हौली गांव के मूल निवासी, सेना के पुर्व सेना अधिकारी मेजर राम सिंह की 88 वर्ष की आयु में शनिवार की सुबह 9 बजे, लखनऊ में स्थित निजी अस्पताल में ईलाज दौरान निधन हो गया। स्वर्गीय मेजर राम सिंह 1962 के भारत और चीन के आलावा 1965 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में, विरोधी सैनिकों को पराजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये थे। इस दौरान उदय प्रताप कालेज वाराणसी, इंटर कालेज कन्हौली, बाहर सिंह इंटर कालेज इंदुपुर, चंद्रशेखर आजाद इंटर कालेज देवगांव, गौरीबाजर समेत कई शिक्षण संस्थानों के संस्थापक सदस्य उपस्थित रहे। अंतिम संस्कार लखनऊ के गोमती नगर स्थित भैंसाकुंड में सम्पन्न होगा। निधन पर पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ विक्रम सिंह, प्रताप सिंह पूर्व विधायक, अखिलेश प्रताप सिंह पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह बीजेपी के जिला अध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह, खड्गबहादुर सिंह रामानुज सिंह, बद्री, विशाल सिंह, रामाश्रय सिंह, राजनारायण सिंह, शशि भूषण सिंह, आनन्द सिंह, रामसिंहासन सिंह, अनूप सिंह, बाल कृष्ण सिंह, शंभू नाथ सिंह, लाल कृष्ण सिंह, अखिलेश्वर सिंह पूर्व प्रधान, संजय सिंह वरिष्ठ पत्रकार सहित आदि लोग मौजूद रहे।