
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l बरहज विधान सभा के पूर्व विधायक कद्दावर नेता एवं भाजपा व बसपा की गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रेम प्रकाश सिंह के असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। प्रेम प्रकाश सिंह का राजनीतिक जीवन विकास के लिये अग्रणी रहाl वे क्षेत्र के विकास के साथ-साथ किसानों, मजदूरों,गरीब व नौजवानों के उन्नति के लिए संघर्ष करते रहे।
उनके निधन पर खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव विनोद कुमार सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय बरहज ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी देवरिया के सह सचिव अरविंद कुशवाहा एवं अखिल भारतीय नौजवान सभा के तहसील अध्यक्ष रतन जयसवाल व कॉमरेड रामध्यान ने संयुक्त रुप से प्रेम प्रकाश सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है । इन नेताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री के शोक संतप्त परिजनों एवं समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।
More Stories
जनपदीय जाति प्रमाण समिति की बैठक में डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने दिए निर्देश
एक पेड़ माँ के नाम केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह प्रकृति और मातृ ऋण से जुड़ी भावनात्मक पहल है- सुभाष यदुवंश
चार साल से अधूरा पड़ा खड़ंजा बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत का कारण