
विद्वानों ने कुरान को व्यावहारिक जीवन में लाने पर दिया बल
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) नानपारा के मोहल्ला किला स्थित के एन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले अहमद कलीम , कलीमुद्दीन अंसारी को उनके गुरु कारी जुनैद अहमद हरबसपुरी ने अपनी लगन, ईमानदारी और लगन के कारण कम समय में ही कुरान का हाफिज बनने का सौभाग्य प्राप्त कर लिया। लगातार मेहनत और हौसला अफजाई से मुश्किल से मुश्किल काम आसान। खुशी के इस अहम मौके पर एक खास समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें इलाके के विद्वानों और परिवार के सबसे सम्मानित सदस्यों ने शिरकत की। कलीम को सम्मान और दुआओं से नवाज़ा गया, और इस महान उपलब्धि पर शिक्षक और छात्र को बधाई देकर उनका हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर बोलते हुए मौलाना मुहम्मद अफजल नदवी प्रबन्धक मदरसा बहरुल उलूम नानपारा ने कहा कि कुरान एक क्रांतिकारी किताब है। और जीवन जीने का तरीका है।मौलाना जफर कमाल मजाहिरी ने कहा कि कुरान जिंदगी में बदलाव के लिए अवतरित हुई है। और इसे पढ़ने का पहला हुक्म है .सत्य के मार्ग पर चले तो सत्य की जीत होगी.
इस मौके पर मदरसा जामिया मसूदिया नूर उलूम बहराइच के वरिष्ठ शिक्षक कारी वहीदुद्दीन, मौलाना इश्तियाक अहमद कासमी, पूर्व डिप्टी नियाज अहमद, जनता इंटर कॉलेज व्याख्याता मास्टर शरीफ अहमद, हाजी वजीउद्दीन मैनेजर मदरसा जिया उलूम गाजीपुर, मास्टर फैज अहमद, मास्टर नफीस अहमद. , इंजीनियर शमीम अहमद, पूर्व प्रधान सआदतगंज बारा बांकी अल-हज नसीर अहमद, मास्टर नफीस अहमद, मौलाना मुहम्मद रिजवान नदवी, मास्टर आफताब अहमद, मौलाना अब्दुल वहीद नदवी, हाजी अब्दुल रऊफ, जरगामुद्दीन, कारी इसरार अहमद, मौलाना सगीर आलम हलीमी, हाफिज अब्दुल हमीद, मौलाना समीउद्दीन कासमी, हाफिज अब्दुल्लाह बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस