December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहा है सुमही गांव के गंदे पानी का जलजमाव


राजस्व विभाग के सीमांकन के बावजूद भी नहीं हो पा रहा है सार्वजनिक नाली का निर्माण
बांसगांव/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) बांसगांव तहसील अंतर्गत कौड़ीराम विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सुमही गांव मैं भीषण जलजमाव से तमाम मच्छर जनित बीमारियां उत्पन्न हो गई। लेकिन राजस्व टीम द्वारा सार्वजनिक नाली के सीमांकन करने के बावजूद भी ग्राम प्रधान एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा नाली का निर्माण नहीं किया जा रहा। यह जानकारी देते हुए सुमही गांव निवासी दुर्गेश मिश्र ने आज संपूर्ण समाधान दिवस बांसगांव में प्रार्थना पत्र देकर गांव में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए राजस्व टीम द्वारा किए गए सीमांकन पर नाली निर्माण हेतु गांव के कुछ अराजक तत्वों द्वारा बाधा डाल कर नाली का पानी अवरुद्ध कर गुंडई के बल पर गंदा पानी मेरे दरवाजे पर बहाया जा रहा। मेरा अपने घर पर आना जाना एवं रहना मुश्किल हो गया है। प्रार्थी द्वारा विभागीय अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया।जिससे प्रार्थी के संक्रामक बीमारियों से जानमाल का खतरा उत्पन्न हो गया है। उक्त के संदर्भ में तहसील के अधिकारियों द्वारा राजस्व निरीक्षक बांसगांव । प्रभारी निरीक्षक गगहा। खंड विकास अधिकारी कौड़ीराम को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया।