Thursday, November 20, 2025
HomeUncategorizedदलित बस्ती में जल- जमाव ,जिम्मेदार बेखबर

दलित बस्ती में जल- जमाव ,जिम्मेदार बेखबर

पतरेंगवा में राबिस की जगह टुकड़ा डालकर कर दी खानापूर्ति — ग्रामीण बोले: समस्या खत्म नहीं, और बढ़ गई

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। मिठौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पतरेंगवा की दलित बस्ती इन दिनों जल-भराव की समस्या से जूझ रही है। नाली का पानी सड़क पर जमा होने से रास्ता पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गया है। ग्रामीणों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और बढ़ते मच्छरों से बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है।
ग्रामीण हरिकेश, नारायन, दुर्विजय, भिक्खी, कमलावती और उमेश बताते हैं कि पीडब्ल्यूडी मार्ग से नारद, भिक्खी और ठाकुर के घर तक जाने वाला इंटरलॉकिंग रास्ता पूरे मोहल्ले की आवाजाही का मुख्य रास्ता है। लेकिन जल-जमाव से यह मार्ग अब दैनिक परेशानी का केंद्र बन चुका है।
स्थानीय निवासी शैलेश कुमार ने बताया कि रोज ऑफिस जाते समय जूते तक भीग जाते हैं। कई शिकायतों के बाद भी ग्राम प्रधान ने राबिस डालने के बजाय टुकड़ा ईट गिराकर औपचारिकता पूरी कर दी, जिससे रास्ता पहले से और खराब हो गया।
इस संबंध में बीडीओ साहुल सागर ने कहा कि उन्हें फिलहाल इस मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments