बेमौसम बारिश से जलभराव - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बेमौसम बारिश से जलभराव

महराजगंज/ रायबरेली(राष्ट्र की परम्परा)l शनिवार को बेमौसम हुई बारिश के चलते जहां क्षेत्र की सड़कों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई, वहीं खेतों में तैयार खड़ी गेहूं , सरसो, के साथ साथ आलू, चना, मटर की फसले प्रभावित हुई। किसानों की माने तो बेमौसम बारिश के चलते, सबसे अधिक नुकसान दलहनी व तिलहनी फसलों का हुआ है।
शनिवार को दोपहर में लगभग 3 घण्टे तक हुई झमाझम बारिश से क्षेत्र की सड़के जलमग्न हो गयी ।तो वहीं खेतों में खड़ी फसलों को भी खासा नुकसान हुआ है। मौजूदा समय में सरसों एवं गेहूं की फसले पकी हुई खेतों में खड़ी हैं, तो वहीं आलू, चना, एवं मटर की फसलों को बेमौसम बारिश से नुकसान हुआ है। क्षेत्रीय किसान राजाराम, रामखेलावन, जग प्रसाद, शिव दुलारे, राममोहन, सजीवन आदि ने बताया कि बेमौसम बारिश से लगभग सभी फसलों को नुकसान हुआ है, परन्तु सबसे अधिक नुकसान दलहनी व तिलहनी फसलो में हुआ है।