April 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सादुल्लानगर के गोकुलबुजुर्ग गांव में तालाबों में भराया गया पानी, पशु-पक्षियों को मिला जीवनदान

सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड रेहराबाजार के गोकुलबुजुर्ग गांव में प्रधान प्रतिनिधि अतुल कुमार उपाध्याय और शिक्षक अरविंद उपाध्याय ने मिलकर एक अनोखी मिसाल पेश की है।”
“इन दोनों के आपसी सहयोग से गांव के दो प्रमुख तालाबों में पानी भरवाया गया है। इस पहल से ना सिर्फ गांव की सुंदरता में वृद्धि हुई है, बल्कि सबसे बड़ी राहत मिली है गांव के पशु-पक्षियों को।”
“गर्मी के इस तीव्र मौसम में जहां पानी की हर बूंद कीमती हो जाती है, वहीं यह प्रयास गांव के जीव-जंतुओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं। तालाबों में पानी की उपलब्धता ने उन्हें अपनी प्यास बुझाने और राहत पाने का एक सशक्त माध्यम दिया है।” स्थानीय ग्रामीण झिंकन,मंगरे,रामजस,राकेश,विनय,मनोज,शुभम आदि ने भी इस पहल की जमकर सराहना की है। उनका कहना है कि यह कदम न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि जीव-जंतुओं के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है।