Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाटर सप्लाई बंद, ग्रामीणों में रोष

वाटर सप्लाई बंद, ग्रामीणों में रोष

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। उपनगर कोल्हुई के ग्राम पंचायत ब बड़िहारी में विगत एक माह से पानी सप्लाई बंद है। जिसके चलते गांव के लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। पानी सप्लाई बंद होने के कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं। प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम पंचायत ब बड़िहारी टोला नौवडिहवां में प्रधानमंत्री शुद्ध पेयजल योजना के तहत अभी कुछ महीने पहले पानी टंकी का निर्माण कराया गया है।‌बताया जा रहा है कि विगत माह से पानी सप्लाई पूरी तरह ठप्प है। इसकी सूचना विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दिया गया ।वहां पर नियुक्त एक जल विभाग के कर्मचारी ने कहां कि पाइप लाइन में विभिन्न स्थानों पर रिसाव है हम लोग इसको
ठीक कर पुनः पानी सप्लाई संचालित करेंगे। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों में इस दुर्व्यवस्था को लेकर काफी रोष व्याप्त है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीनानाथ चौधरी, रोहित पासवान, सुनील कुमार, बरुण, रामनिवास यादव, रामदास गुप्त, अर्जुन गुप्त, अरुन चौहान, रामकेश यादव , संतोष पासवान, हरीराम पासवान, बालगोविंद यादव, फूलचंद पासवान, बैजनाथ जायसवाल, अब्दुल रउफ, रामसेवक पासवान, गुड्डू चौधरी, भाजपा युवा नेता मुकेश सिंह, दिनेश लाल यादव, आदि लोगों ने संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंता से पु:न सप्लाई संचालित करने की मांग की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments