Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजंगल कौड़ियां ब्लॉक के मीरपुर गांव में तीन दिन बाद फिर बहने...

जंगल कौड़ियां ब्लॉक के मीरपुर गांव में तीन दिन बाद फिर बहने लगा पानी, एक्सईएन की तत्परता से दुरुस्त हुई टंकी की मोटर, ग्रामीणों ने जताया आभार

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l जंगल कौड़ियां ब्लॉक के मीरपुर गांव में बीते तीन दिनों से खराब पड़ी पानी की टंकी की मोटर आखिरकार ठीक हो गई है। जल निगम के एक्सईएन ने तत्परता दिखाते हुए बुधवार को मोटर की मरम्मत करवाई, जिसके बाद गांव में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति दोबारा शुरू हो गई।

जल जीवन मिशन के तहत लगी टंकी की मोटर खराब होने से ग्रामीणों को पिछले तीन दिनों से पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने यह समस्या जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा के संज्ञान में लाई। उन्होंने तुरंत जल निगम के एक्सईएन से संपर्क कर मोटर की खराबी की जानकारी ली और उसे जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

निर्देश मिलते ही एक्सईएन ने मरम्मत टीम को मौके पर भेजा। बुधवार दोपहर टीम ने मोटर की जांच कर उसे दुरुस्त किया और शाम करीब चार बजे जल आपूर्ति पुनः शुरू करा दी। जैसे ही पानी की धार गांव की टंकियों और नलों से बहनी शुरू हुई, ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी लौट आई।

ग्रामवासी रामनाथ यादव, शिवनाथ चौधरी और सविता देवी ने बताया कि तीन दिन से पानी न मिलने के कारण काफी परेशानी हो रही थी। “आज जब मोटर बन गई तो हमें बहुत राहत मिली, अब नलों में फिर से पानी आने लगा है,” उन्होंने कहा। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की तत्परता से अब गांव में जल जीवन मिशन की योजना फिर से सुचारू रूप से चल रही है।

मीरपुर गांव में जलापूर्ति बहाल होने पर ग्रामीणों ने जिला विकास अधिकारी और जल निगम के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments